शहर से लेकर सुदूर पर्वतीय इलाकों तक सैम्पलिंग में लायी जाये तेजी : आर्य

खबर शेयर करें

समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री ने दिये कोरोना संक्रमण से बचाव को आईसीएमआर के दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश

समाचार सच, हल्द्वानी। कैबिनेट व जनपद प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने जिला प्रशासन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आईसीएमआर के दिशा निर्देशो का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिये हैं। कहा कि जनस्वास्थ्य, जिन्दगी के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। वह सोमवार को सर्किट हाउस में जिला प्रशासन द्वारा कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम पर किये जा रहे उपायों की समीक्षा कर रहे थे। काबिना मंत्री ने कहा कि प्रवासियों की वापसी के मद्देनजर शहर से लेकर सुदूर पर्वतीय इलाकों तक सैम्पलिंग में तेजी लाई जाए। कहा कि सभी को सुरक्षित रखना हम सबका नैतिक दायित्व है, ऐसे में कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार की ओर से दी जाने वाले सुविधाएं हर हाल में जनता तक पहुंचनी चाहिए। श्री आर्य ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए जाने वाले कंटेनमेंट व माइक्रो कन्टेनमेंट जोनों में नियमों का सख्ती से पालन हो और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रखी जाए। जनमानस में कोरोना संक्रमण रोकने के प्रति जागरूक किया जाए। इसके बाद भी नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाही की जाए। कहा कि कोविड अस्पताल के रूप में क्रियाशील एसटीएच में मरीजों को आवश्यक सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाएं। वर्तमान मे कोविड 19 के आलावा डेंगू, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों के फैलने को भी नकारा नहीं जा सकता, इसलिए एसटीएच के साथ ही जनपद के सभी अस्पतालों के चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ आपसी समन्वयव समर्पण भाव से कार्य करें। काबिना मंत्री ने मानसून सीजन की समीक्षा करते हुए कहा कि मौसम की स्थिति के आधार पर दैवीय आपदा नियंत्रण से सम्बन्धित व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाएं। तहसील, ब्लॉक व मुख्यालय में स्थापित सभी आपदा कन्ट्रोल रूम निरंतर कार्य करते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाए। पर्वतीय क्षेत्रों मे खाद्यान्न की समस्या न होने पाए, लिहाजा सभी खाद्यान्न गोदामों मे सितम्बर माह तक का राशन भण्डारित कर दिया जाए।
बैठक में मुख्य रूप से विधायक संजीव आर्य, राम सिंह कैड़ा, जिलाधिकारी सविन बंसल, एसएसपी सुनील कुमार मीणा समेत समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440