उत्तराखण्ड में ततैया के हमले से पिता और पुत्र की मौत, गांव में छाया मातम

खबर शेयर करें

समाचार सच, टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां जौनपुर ब्लॉक के ग्राम सभा तुनेटा में ततैया के हमले से पिता और पुत्र की मौत हो गई है। इस घटना से जहां पूरे गांव में मातम छा गया है वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते दिन टिहरी के तुनेटा गांव में 47 वर्षीय सुंदरलाल अपने परिवार के साथ रहता है। बीते दिवस सुंदरलाल अपने आठ वर्षीय पुत्र अभिषेक के साथ जंगल में गाय चराने जा रहे थे। तभी रास्तें में अचानक उन पर ततैयों ने हमला कर दिया। इस दौरान अपने पुत्र को बचाने के लिए उस लेट गए। इस दौरान ततैयों ने उनको काटना नहीं छोड़ा। इस हादसे में वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे और उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय मसूरी गए। जहां पर उपचार के दौरान पिता और पुत्र ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -   डॉ0 इन्दिरा के कार्यों को आगे बढ़ाने में लगे विधायक सुमित हृदयेश

चिकित्सक के एस चौहान ने बताया कि ततैया द्वारा दोनों को बहुत ही बुरी तरीके से काटा गया था। डॉक्टरों ने दोनों बचाने के कई कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
इधर ग्राम प्रधान गोविंद सिंह का कहना है कि परिवार में सुंदरलाल ही घर का भरण पोषण करते थे, उन्होंने वन विभाग से मृतक सुंदरलाल के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440