सुनवाई पर आए पिता, पुत्र ने ससुर से मारपीट, पीड़ित ने की पुलिस से शिकायत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दहेज उत्पीड़न के मामले में सुनवाई के लिए नोएडा से हल्द्वानी आए पिता पुत्र ने महिला के पिता से मारपीट कर दी। पीड़त ने मामले की शिकायत पुलिस में की है।

Ad Ad

नीरज कुमार अग्रवाल पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद निवासी कृष्णा कुन्ज नैनीताल रोड हल्द्वानी ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी पुत्री रिचा अग्रवाल का विवाह नोएडा निवासी अभिषेक भंडारी पुत्र अतेश भंडारी के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। इसके बाद उनकी पुत्री हल्द्वानी आ गई और काठगोदाम थाने में पति और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया।

यह भी पढ़ें -   १३ जुलाई २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

मामला हल्द्वानी न्यायालय में विचाराधीन है। 12 दिसंबर को सुनवाई के लिए पहुंचे पिता पुत्र ने नीरज अग्रवाल को जान से मारने की नियत से उसका रस्सी से गला घोटना शुरू कर दिया। उसके साथ मारपीट होती देख नीरज का ड्राइवर बीच बचाव के लिए आया तो उक्त दोनों लोग कार में बैठकर फरार हो गए। पीड़ित ने अभिषेक और अतेश के परिवार से खुद को खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440