पुत्री की मौत को लेकर बस चालक के खिलाफ पिता ने सौंपी तहरीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दुर्घटना के आरोपी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एक पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। ज्ञात हो कि विगत दिनों देवलचौड़ खाम रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी बिन्दू (28 वर्षीय) जो पीलिया झड़वाने के लिए जा रही थी तभी हल्द्वानी से रूद्रपुर जा रही इंटरसिटी बस ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को एसटीएच में भर्ती कराया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसी को लेकर बिन्दू के पिता नवीन चन्द्र आर्य पुत्र सदीराम ने पुलिस को तहरीर सौंपी है जिसमें उनका कहना है कि 8 जुलाई की सुबह उनकी पुत्री स्कूटी संख्या यूके04एम-4213 से पंचायत घर की ओर जा रही थी तभी वाहन शोरूम के पास सिडकुल की बस संख्या यूके06पीए-0403 ने उसकी पुत्री की स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित पिता ने आरोपी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440