बेखौफ बदमाशों ने हरिद्वार के मिठाई कारोबारी से मांगी 20 लाख की रंगदारी, रकम ने देने पर दी हत्या की धमकी, पुलिस ने लिया आरोपी युवक को हिरासत में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। राज्य में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है। बेखौफ हो रहे बदमाशों की ओर से रंगदारी मांगने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में हरिद्वार में ज्वालापुर आर्यनगर में ऐसा मामला सामने आया है। यहां अनजान नंबर से मैसेज भेज कर गोयल स्वीट्स के मालिक से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है। जिसकी वजह से कारोबारी समेत उसका परिवार दहशत में है। इस मैसेज में रकम ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पुलिस ने रविवार की देर रात पीड़ित मिठाई कारोबारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले गोयल स्वीट्स में ही कैशियर के रूप में काम करता था।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पुलिस के अनुसार प्रणव गोयल की हरिद्वार ज्वालापुर आर्यनगर चौक में गोयल स्वीट्स के नाम प्रतिष्ठान है। रविवार की देर रात प्रणव गोयल ने तहरीर देकर बताया कि उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से मैसेज आया। जिसमें उनसे 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गयी है और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। उनको इस धमकी भरे मैसेज से डरे हुए है। तहरीर में उन्होंने पुलिस से कार्रवाई कर उन्हें सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए देर रात को ही मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। जिस नंबर से मैसेज आया है, उसकी डिटेल निकाली गयी।

यह भी पढ़ें -   २२ नवम्बर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

रंगदारी मांगने वाला निकला गोयल की दुकान का कैशियर
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि छानबीन में मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले गोयल स्वीट्स में ही कैशियर के रूप में काम करता था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440