समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब ज्वेलर्स की दुकानें भी सुरक्षित नहीं रहीं। कुसुमखेड़ा स्थित एक ज्वेलर्स में देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने पुलिस गश्त को चुनौती देते हुए दुकान को निशाना बनाया और कीमती सोना-चांदी लेकर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुसुमखेड़ा स्थित राधिका ज्वेलर्स का प्रतिष्ठान है। बीती रात्रि अज्ञात चोर दुकान के पीछे बने रास्ते से अंदर घुसे। बताया जा रहा है कि ज्वेलर्स की दुकान के पास में निर्माण कार्य चल रहा था, शायद चोरों ने इसी का फायदा उठाकर बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम दिया होगा। हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी चोरी के बावजूद किसी को भनक तक नहीं लगी, जिससे पुलिस की रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सुबह जब दुकान मालिक को घटना की जानकारी हुई तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और औपचारिक जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कह रही है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है, लेकिन लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भारी रोष है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई है, जबकि चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
इस चोरी की घटना ने मुखानी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि लोगों में फैली दहशत खत्म हो सके।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



