हल्द्वानी के मुकुल विहार स्थित बैंकट हाल की दीवार में लटका मिला महिला शव, हुई शिनाख्त…

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के मुकुल विहार स्थित एक बैंकट हाल की दीवार में लटका हुआ शव मिलने सनसनी फैल गयी। घटना रविवार की सुबह की है। सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिये मोर्चरी के लिये भेज दिया। पुलिस की जांच पड़ताल में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

पुलिस के अनुसार रविवार की प्रातः मुखानी थाना क्षेत्र के मुकुल विहार स्थित एक बैंकट हॉल में युवती लटका होने की सूचना मिली। इस पर मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने बैंकट हॉल में लगी लोहे की एंगल में लटके युवती के शव को उतारा, महिला के नाक से खून निकल रहा था। वहां मौजूद लोगों से उसकी शिनाख्त करने को कहा। लेकिन कोई भी शव को पहचान नहीं पाया। इस पर पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस शव की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में बड़ा हादसा, सवारियों से भरा वाहन पलटा, 13 घायल

शिनाख्त में केमू बस परिचालक की पत्नी से हुई शव की पहचान
पुलिस शव की शिनाख्त करने में लगी हुई थी। लेकिन इस बीच कैनाल कॉलोनी दमुवाढूंगा निवासी केमू बस परिचालक त्रिलोक पोखरिया कोतवाली पहुंचकर पत्नी के गुमशुदा होने की सूचना दी। पुलिस त्रिलोक को मौके पर ले आई, जहां मृतका की शिनाख्त उसने अपनी पत्नी 24 वर्षीया उमा सुयाल के रूप में की। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

रात को खाने को लेकर पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा
त्रिलोक ने बताया कि कल रात वह घर लौटा तो खाने को लेकर अपनी पत्नी उमा से झगड़ा हुआ था। उसके बाद उमा घर से चली गई थी। लेकिन काफी देर ना आने के बाद उसने उसकी ढूंढखोज की, लेकिन उसका कुछ नहीं पता चला। मृतका की पांच साल की बेटी और डेढ़ साल का बेटा है।

यह भी पढ़ें -   १२ मार्च २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या
मुखानी थाना एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में शनिवार की रात 10 बजे महिला घर से निकलते दिखाई दे रही है और शायद घटना स्थल के दीवार में तार होने से महिला के चेहरे पर घाव लगने की संभावना है। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी हो पायेगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440