समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में बीती देर रात स्कूटी और बाइक में जबरदस्त भिंड़त हो जाने पर एक युवा व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गयी है। इस हादसे में तीन मजदूर घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार बीती देर रात को यातायात नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के देवलचौड़ चौराहे के नजदीक स्कूटी और बाइक की आपस में जोरदार भिंड़त हो गयी। भिंड़त इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये। इस हादसे में स्कूटी में सवार गन्ना सेंटर निवासी कैलाश सिंह नागरकोटी गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि बाइक सवार तीन मजदूर भी घायल हो गये। सूचना में पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने कैलाश सिंह नागरकोटी को मृत घोषित कर दिया।
घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों मजदूर बरेली के रहने वाले हैं और हल्द्वानी में रहकर ये लोग मजदूरी का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि मृतक कैलाश व्यापारी थे। इधर सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अस्तपाल की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










