

समाचार सच, हल्द्वानी। कुमांऊ डीआईजी डा0 नीलेश आनंद भरणे द्वारा हल्द्वानी परिसर के मीटिंग हॉल में नैनीताल समेत हल्द्वानी की विभिन्न पुलिस अनुभागों के पुलिस अधिकारियों तथा कर्मियों के बेहतर फैमिली तथा फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए फैमिली मैनेजमेंट सेमिनार का आयोजन किया गया।






सेमिनार में मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर डॉ0 सपना शर्मा ने सभागार में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के बेहतर कल के लिए उदाहरण के माध्यम से परिवार एवं आर्थिक प्रबंधन करने के सुझाव तथा टिप्स दिए गए। एक्सपर्ट द्वारा सभी पुलिस कर्मियों से प्रशोत्तरी सेशन के माध्यम से जानकारी ली गई तथा वर्तमान में पारिवारिक जीवन में उभरकर आने वाली कठिनियों को प्रभावी तरीके से मैनेज करने तथा उज्ज्वल भविष्य को गतिमान करने के लिए मार्गदर्शन किया गया। सेमिनार के समापन के दौरान स्पीकर एक्सपर्ट को डीआईजी रेंज एवं पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा मोमेंटो भेंट किए गए।
सेमिनार के दौरान नैनीताल पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी, सभी पुलिस कर्मी, सीआईडी हल्द्वानी, विजिलेंस हल्द्वानी समेत उत्तराखंड पुलिस के हल्द्वानी स्थित सभी इकाइयों व अनुभागों के अधिकारी/कर्मी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440