दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी आग, एक चालक की मौके पर मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। विकासनगर में तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो ट्रकों की जोरदार टक्कर के बाद आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में एक वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा बल्लूपुर से मटक माधुरी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4 बजे निर्माणाधीन फोर लेन हाईवे के वनवे होने के कारण दोनों ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे एक ट्रक चालक की जान चली गई।

यह भी पढ़ें -   टमाटर सेहत का खजाना, रोजाना दो टमाटर खाने के अद्भुत फायदे

एसपी देहात ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बताया कि दुर्घटना में एक डंपर और एक खाली ट्रक की टक्कर हुई। डंपर में सीमेंट ब्रिक्स लदी थी और वह देहरादून की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा खाली ट्रक देहरादून से बाहर की ओर जा रहा था। हादसे के तुरंत बाद ट्रकों में आग लग गई, जिसमें एक चालक की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -   महाशिवरात्रि 2026: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर बन रहा है भद्रा का साया

पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440