समाचार सच, हल्द्वानी। यहां नैनीताल रोड स्थित सेशन कोर्ट के पास गुरूवार की तड़के एक वृद्ध की छोटी सी दुकान में आग लग गई। क्षेत्र के लोगों ने देखा तो वहां पहुंचकर आग को किसी तरह बुझाया। इस घटना में दुकान के अंदर रखा खाने-पीने के सामान व सिलाई मशीन जलकर राख हो गयी है।
जानकारी के अनुसार 80 वर्षीय हरि प्रकाश शुक्ला गौजाजाली लॉज हल्द्वानी में रहते है। उनकी नैनीताल रोड स्थित सेशन कोर्ट के पास छोटी सी खाने-पीने के सामान की छोटी सी दुकान है। साथ ही वह यहां कपड़े सिलने का कार्य भी करते हैं। गुरूवार को तड़के करीब 3 बजे उनकी दुकान में अचानक आग लग गई। क्षेत्र के लोगों ने जब दुकान को जलते हुए देखा तो वहां पहुंच गए और आग बुझाने लगे। इधर सूचना मिलने हरि प्रकाश भी वहां पहुंच गए। जब तक आग पर काबू पाया तो दुकान में रखा सारा सामान और सिलाई मशीन जल राख हो गई। दुकान स्वामी ने बताया कि इस घटना से उन्हें करीब 90 हजार रुपये का नुकसान हो गया है। उनका आरोप है कि दुकान में आग अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा लगाई गई है। इधर सूचना पर भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी एसआई विजय पाल ने टीम के साथ जाकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440