समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हल्द्वानी नगर निगम पार्षद के कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गयी। जिससे गोदाम रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया। घटना के दौरान गोदाम के पास खड़ी मारूति 800 भी इस आग की चपेट में आकर जलकर स्वाहा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली रोड में मजार के पास नगर निगम हल्द्वानी पार्षद शाकिर अहमद अंसारी का कबाड़ का गोदाम है। गुरूवार की सुबह करीब 6 बजे अचानक गोदाम में धुआं उठता देखा तो इसकी सूचना दूरभाष पर शाकिर को दी। जब शाकिर वहां पहुंचा तो आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था। आनन-फानन में लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस व दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक अंदर रखा अधिकांश सामान जलकर स्वाहा हो चुका था। अग्निकांड के चलते कबाड़ के ढ़ेर के पास खड़ी एक मारुति 800 भी जलकर खाक हो गई। इसके साथ ही लाइन नम्बर 16 निवासी मोहम्मद अनस पुत्र मोहल्ले असलम की जेसीबी संख्या यूके 04 एच 2638 के भी आग लगने से टायर व शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। अग्निकांड में हजारों रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440