समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में यहां हीरा नगर चौकी क्षेत्र में स्थित एक खाद-बीच की दुकान में बीते बुधवार की देर रात अचानक आग लग गई। रात को वहां से गुजर रहे टैम्पों चालक ने देखा तो शीघ्र सूचना पुलिस को दी। तत्काल सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बताया जा रहा है कि दुकान में रखे रसायन पदार्थ में सीलन की वजह से आग पकड़ ली और आग लग गई। फिलहाल दुकान स्वामी कहना है कि इस आग से थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है।
लामाचौड़ रामड़ी छोटी ग्राम निवासी कपिल क्वीरा पुत्र स्व0 योगेन्द्र सिंह क्वीरा की यहां श्री कालू सिद्ध मंदिर के नजदीक कालाढूंगी रोड पर स्थित मॉडर्न कृषि सेवा केंद्र के नाम से खाद-बीज का प्रतिष्ठान है। बीते रात बुधवार को अपने प्रतिष्ठान को बंद करके चले गए थे। देर रात पुलिस द्वारा उनको सूचना मिली कि उनकी प्रतिष्ठान में आग लग गई है। सूचना पाकर वह तुरन्त घर से हल्द्वानी अपने प्रतिष्ठान में पहुंचे तो देखा कि अग्निशमन टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया था।
पुलिस के अनुसार रात को यहां देर रात्रि को घटना स्थल से गुजर रहे टैम्पों चालक ने पुलिस को सूचना दी कि दुकान में आग लग गई है। पुलिस द्वारा सूचना देने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग ने किसी तरह दुकान का ताला तोड़कर आग पर काबू पाया। जिससे समय पर कार्रवाई के कारण बड़ी क्षति होने से बच गई।
इधर मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी और तुरंत कार्रवाई की गई। आग पर काबू पाने में काफी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन परिणाम सुखद रहा। इस मामले में प्रतिष्ठान स्वामी कपिल क्वीरा का कहना है कि प्रतिष्ठान में कृषि रसायन, दवाइयाँ और यूरिया खाद रखी हुई थी। बरसात में सीलन आने के कारण यूरिया खाद ने आग पकड़ ली होगी। फिलहाल प्रतिष्ठान स्वामी ने बताया कि अब उन्होंने दुकान के अंदर से यूरिया खाद को हटाकर अलग जगह पर रखवा दिया है। उन्होंने इस आग से थोड़ा बहुत ही क्षति होना बताया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440