Fire broke out in Tehsil premises, stamp sellers documents and printers burnt to ashes
समाचार सच, हल्द्वानी। देर रात तहसील परिसर में आग लगने से दो स्टाम्प विक्रेताओं के दस्तावेज और प्रिंटर जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार बीती रात तहसील परिसर में अचानक आग लग गई। इससे स्टांप विक्रेता अमित चौधरी और रोहित चौधरी के दस्तावेज सहित प्रिंटर जलकर खाक हो गए। आग लगने से आस-पास हड़कंप मचा रहा। इसकी सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। लेकिन अब तक अधिकांश सामान स्वाहा हो चुका था। इस आग की घटना के दौरान पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान लगे रहे। कोतवाली के ठीक सामने आग लगने के बाद भी किसी भी पुलिस के अधिकारी ने मौके पर जाने की जहमत नहीं उठाई। लेकिन दमकल कर्मियों और तहसीलदार की तत्परता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440