फर्नीचर की दुकान में लगी आग, दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत जीएमएस रोड स्थित एक फर्नीचर की दुकान में बीती रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

Ad Ad

दुकान में लकड़ी के सामान की अधिकता के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया और पास के जिम तक पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिम में रखा सामान सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन दुकान में रखा सारा फर्नीचर जलकर खाक हो गया।

यह भी पढ़ें -   आवारा कुत्ते के काटने से कांस्टेबल की गई जान! इलाज के दौरान हुआ हार्ट अटैक, परिवार में मचा कोहराम

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फर्नीचर की दुकान में हुए नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों की सजगता से बचा बड़ा हादसा
आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी आग बुझाने की कोशिश की। उनकी सक्रियता और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई के चलते आसपास के अन्य प्रतिष्ठानों को बचा लिया गया।

यह भी पढ़ें -   रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर: लालकुआं से वाराणसी, कोलकाता और राजकोट जाने वाली ट्रेनों के संचालन में हुआ विस्तार, देखें पूरी लिस्ट और तारीखें

पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। दुकान के मालिक से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि आग लगने के कारण और नुकसान का सटीक आकलन हो सके।

फायर सेफ्टी पर सवाल
इस घटना ने क्षेत्र की फायर सेफ्टी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या इस इलाके में फायर सेफ्टी नियमों का पालन किया जा रहा है? यह जांच का विषय है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440