कृषि मंडी समिति के बाहर दो फल दुकानों में आग, हजारों का नुकसान

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश। हरिद्वार रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर दो अस्थायी फल दुकानों में अचानक आग लग गई, जिससे हजारों रुपये के फल, ठेलियां और अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा दी गई, वरना आसपास की दुकानों में भी आग फैल सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था।

Ad Ad

प्रथम दृष्टया अंदेशा है कि दुकानों के पास रखी पराली में किसी ने बीड़ी या सिगरेट फेंक दी, जिससे आग भड़क गई। घटना के समय दुकान मालिक बादल जायसवाल और सूरज मौके पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि अचानक आग भड़क उठी, जिसके बाद वे जान बचाने के लिए सड़क पर निकल आए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और उसे बुझाने का कोई मौका नहीं मिला।

यह भी पढ़ें -   ५ जुलाई २०२५ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

गौरतलब है कि इसी स्थान पर यह तीसरी बार आग लगने की घटना हुई है। इससे पहले भी फल की दुकानों में दो बार आग लग चुकी है। कुछ दिन पहले महज 10 मीटर की दूरी पर खड़ी एक कार में भी आग लगने की घटना हुई थी।

यह भी पढ़ें -   वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025ः अमेरिका में कांस्य जीतकर फाइनल में पहुंचे मुकेश पाल, अब 6 जुलाई को स्वर्ण पदक पर निगाहें

आग लगने के कारण मौके पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। दमकल कर्मियों द्वारा आग बुझाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को बहाल किया। फायर अफसर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आग लगने की वास्तविक वजह का पता लगाया जा रहा है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440