समाचार सच, हल्द्वानी। जिला प्रशासन ने दीपावली के त्यौहारों पर जगह – जगह बिकने वाली आतिशबाजी को केवल इन तीन स्थानों पर ही बेचने की अनुमति प्रदान की है। वहीं अग्निशमन विभाग ने भी दुकानदारों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए हैं।


जिला प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति के मद्देनजर सीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि दुकान की स्वीकृति देने के साथ साथ दुकानदारों को अग्निशमन अधिकारी एक हिदायत पत्र थमाएंगे, जिसमें अस्थायी आतिशबाजी की दुकानों के साथ अन्य व्यापारिक गतिविधि नहीं होगी। यह भी बताया कि चाइनीज या क्लोरेट युक्त आतिशबाजी नहीं बेची जाएगी। प्रशासन के द्वारा निर्धारित रामलीला मैदान, ऊंचापुल और कठघरिया मैदान को आतिशबाजी की दुकानों के लिए चिन्हित किया गया है। जहां पर जिला प्रशासन अस्थायी दुकानों के लिए स्वीकृति पत्र जारी करेगा। वहीं आतिशबाजी के गोदामों को शहर से हटाकर टीपीनगर में करने के लिए भी अपने अधिनस्थों को निर्देश दिए हैं। शहर में गोदाम बनाने की इजाजत नहीं होगी। अग्निशमन विभाग ने खतरे की आशंका के चलते शहर के गोदामों के मालिकों का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं किया था। सिर्फ तीन थोक पटाखा व्यवसायियों के लाइसेंस का नवीनीकरण किया गया था, जो रामपुर रोड पर बस्ती से दूर हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440