उत्तराखण्ड के इस जिले में दो गुटों के बीच फायरिंग, एक की मौत, दूसरा गंभीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। जिले के पथरी थाना क्षेत्र में रविवार रात दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। बहादरपुर जट रेलवे क्रॉसिंग के पास हुए इस विवाद में दोनों ओर से गोलियां चलीं, जिससे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, और आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।

Ad Ad

जानकारी के अनुसार, बहादरपुर जट निवासी जतिन चौधरी रविवार रात ज्वालापुर से अपने गांव लौट रहा था, तभी रेलवे फाटक के पास उसकी गांव के पूर्व प्रधान विकास कुमार से मुलाकात हो गई। दोनों के बीच पहले से ही पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसके चलते मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। कुछ ही देर में दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित: 10वीं में कमल-जतिन और 12वीं में अनुष्का राणा बनीं टॉपर, छात्रों की मेहनत लाई रंग

इस गोलीबारी में विकास कुमार के पक्ष के राजन को गोली लग गई, जबकि जतिन चौधरी को पेट में गोली लगी। घायल राजन को इलाज के लिए कनखल सतीकुंड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल जतिन चौधरी को भूमानंद अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -   सुबह खाली पेट चना और गुड़ खाने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे

घटना के तुरंत बाद पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस भी मौके पर भेजी गई, जबकि एसपी देहात शेखर सुयाल और सीओ लक्सर नताशा सिंह ने घटनास्थल का दौरा कर पूरी जानकारी ली।

पुलिस के मुताबिक, जतिन चौधरी और विकास कुमार के बीच पहले भी विवाद हो चुका था। कुछ महीने पहले जतिन ने विकास कुमार के घर पर फायरिंग की थी, जिसके बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440