दादा के साथ शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक पर फायरिंग, पांव में लगी गोली, आरोपी फरार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिल से फायरिंग की वारदात सामने आई है। यहां रूड़की के इकबालपुर फाटक के पास बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर फायर झोंक दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक अपने दादा के साथ शादी के कार्ड बांटने जा रहा था।

यह भी पढ़ें -   मारपीट मामले में विधायक की नाराजगी के बाद चौकी प्रभारी तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर

जानकारी के अनुसार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर निवासी गौरव कुमार की शादी 15 जुलाई को है। वह अपने दादा जगतसिहं के साथ अपनी शादी के कार्ड देने के लिए इकबालपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह इकबालपुर रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली गौरव पांव में लगी। जिससे वह घायल हो गया।

यह भी पढ़ें -   पितृ पक्ष 2024: पितरों को प्रसन्न करने के लिए घर में ऐसे करें श्राद्ध, पितृदोष होगा दूर, धन-धान्य में होगी वृद्धि

गोली चलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस का कहना है कि गोली चलाने वाले कौन लोग थे, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440