चार्तुमास की प्रथम एकादशी: कामिका एकादशी व्रत का महत्व

खबर शेयर करें

First Ekadashi of Chartumas: Importance of Kamika Ekadashi fast

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। यह एकादशी चातुर्मास की पहली एकादशी है इस दौरान श्री हरि विष्णु क्षीर सागर में योग निद्रा में रहते हैं। मान्यता है कि चातुर्मास की एकादशी पर श्री विष्णु जी की पूजा करने से बड़े से बड़ा संकट चल जाता है और सारे पापों से मुक्ति मिलती है।

एकादशी तिथि प्रारंभ – कल 12 जुलाई 2023, बुधवार शाम 5.59 मिनट से
एकादशी तिथि समापन – 13 जुलाई 2023, गुरुवार शाम 6.24 पर
एकादशी तिथि पारण – 14 जुलाई 2023, शुक्रवार सुबह 5.32 मिनट से 8.18तक

विशेष
कल 12 जुलाई बुधवार शाम को एवं कल 13 जुलाई गुरुवार व्रत के दिन …खाने में चावल या चावल से बनी हुई किसी भी प्रकार की चीज वस्तुओं का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें …भले ही आपने अगर व्रत नहीं रखा है तो भी।

विशेष – 13 जुलाई 2023, गुरुवार को ही सूर्य उदय तिथि होने के कारण एकादशी का व्रत (उपवास) रखें।

इस बार अधिक मास होने के कारण श्रावण मास 2 महीनों का रहेगा। प्रथम श्रावण मास अधिक मास मलमास या पुरुषोत्तम मास के रूप में कहां जाएगा।

पुरुषोत्तम मास में प्रभु श्री हरि विष्णु जी के नाम स्मरण के साथ साथ ऊँ नमः शिवाय का जाप और जलाभिषेक आपको आपकी हर दुःख और परेशानी से मुक्ति दिला दे सकता है।

श्रावण का अर्थ –
श्रावण शब्द श्रवण से बना है जिसका अर्थ है सुनना अर्थात सुनकर धर्म को समझना। वेदों को श्रुति कहा जाता है अर्थात उस ज्ञान को ईश्वर से सुनकर ऋषियों ने लोगों को सुनाया था। पुरुषोत्तम मास में कथा श्रवण का विशेष महत्व होता है।

इस माह में वैसे तो सभी पवित्र दिन होते हैं लेकिन सोमवार, गणेश चतुर्थी, मंगला गौरी व्रत, मौना पंचमी, श्रावण माह का पहला शनिवार, कामिका एकादशी, कल्कि अवतार शुक्ल 6, ऋषि पंचमी, 12वीं को हिंडोला व्रत हरियाली अमावस्या, विनायक चतुर्थी, नागपंचमी, पुत्रदा एकादशी, त्रयोदशी, वरा लक्ष्मी व्रत, गोवत्स और बाहुला व्रत, पिथोरी, पोला, नारियेली पूर्णिमा, श्रावणी पूर्णिमा, पवित्रारोपन, शिव चतुर्दशी और रक्षा बंधन।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में तेज रफ्तार कार की चपेट में आए बुजुर्ग सब्जी विक्रेता, मौत

एकादशी माहात्म्य एवं विधि विधान
युधिष्ठिर ने पूछा गोविन्द! वासुदेव! आपको मेरा नमस्कार है! श्रावण के कृष्णपक्ष में कौन सी एकादशी होती है कृपया उसका वर्णन कीजिये। भगवान श्रीकृष्ण बोले राजन्! सुनो। मैं तुम्हें एक पापनाशक उपाख्यान सुनाता हूँ, जिसे पूर्वकाल में ब्रह्माजी ने नारदजी के पूछने पर कहा था। नारदजी ने प्रशन किया हे भगवन्! हे कमलासन! मैं आपसे यह सुनना चाहता हूँ कि श्रावण के कृष्णपक्ष में जो एकादशी होती है, उसका क्या नाम हैघ् उसके देवता कौन हैं तथा उससे कौन सा पुण्य होता है प्रभो! यह सब बताइये। ब्रह्माजी ने कहा रू नारद ! सुनो। मैं सम्पूर्ण लोकों के हित की इच्छा से तुम्हारे प्रश्न का उत्तर दे रहा हूँ। श्रावण मास में जो कृष्णपक्ष की एकादशी होती है, उसका नाम ‘कामिका’ है। उसके स्मरणमात्र से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है। उस दिन श्रीधर, श्रीहरि, विष्णु, माधव और मधुसूदन आदि नामों से भगवान का पूजन करना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण के पूजन से जो फल मिलता है, वह गंगा, काशी, नैमिषारण्य तथा पुष्कर क्षेत्र में भी सुलभ नहीं है। सिंह राशि के बृहस्पति होने पर तथा व्यतीपात और दण्डयोग में गोदावरी स्नान से जिस फल की प्राप्ति होती है, वही फल भगवान श्रीकृष्ण के पूजन से भी मिलता है। जो समुद्र और वनसहित समूची पृथ्वी का दान करता है तथा जो ‘कामिका एकादशी’ का व्रत करता है, वे दोनों समान फल के भागी माने गये हैं। जो ब्यायी हुई गाय को अन्यान्य सामग्रियोंसहित दान करता है, उस मनुष्य को जिस फल की प्राप्ति होती है, वही ‘कामिका एकादशी’ का व्रत करनेवाले को मिलता है । जो नरश्रेष्ठ श्रावण मास में भगवान श्रीधर का पूजन करता है, उसके द्वारा गन्धर्वों और नागोंसहित सम्पूर्ण देवताओं की पूजा हो जाती है। अतः पाप भी मनुष्यों को यथाशक्ति पूरा प्रयत्न करके ‘कामिका एकादशी’ के दिन श्रीहरि का पूजन करना चाहिए। जो पापरुपी पंक से भरे हुए संसारसमुद्र में डूब रहे हैं, उनका उद्धार करने के लिए ‘कामिका एकादशी’ का व्रत सबसे उत्तम है। अध्यात्म विधापरायण पुरुषों को जिस फल की प्राप्ति होती है, उससे बहुत अधिक फल ‘कामिका एकादशी’ व्रत का सेवन करनेवालों को मिलता है। ‘कामिका एकादशी’ का व्रत करनेवाला मनुष्य रात्रि में जागरण करके न तो कभी भयंकर यमदूत का दर्शन करता है और न कभी दुर्गति में ही पड़ता है। लालमणि, मोती, वैदूर्य और मूँगे आदि से पूजित होकर भी भगवान विष्णु वैसे संतुष्ट नहीं होते, जैसे तुलसीदल से पूजित होने पर होते हैं। जिसने तुलसी की मंजरियों से श्रीकेशव का पूजन कर लिया है, उसके जन्मभर का पाप निश्चय ही नष्ट हो जाता है ।

यह भी पढ़ें -   डीपीएस हल्द्वानी में दादा-दादी दिवस की धूम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

या दृष्टा निखिलाघसंघशमनी स्पृष्टा वपुष्पावनी
रोगाणामभिवन्दिता निरसनी सिक्तान्तकत्रासिनी।
प्रत्यासत्तिविधायिनी भगवतः कृष्णस्य संरोपिता
न्यस्ता तच्चरणे विमुक्तिफलदा तस्यै तुलस्यै नमः।

‘जो दर्शन करने पर सारे पापसमुदाय का नाश कर देती है, स्पर्श करने पर शरीर को पवित्र बनाती है, प्रणाम करने पर रोगों का निवारण करती है, जल से सींचने पर यमराज को भी भय पहुँचाती है, आरोपित करने पर भगवान श्रीकृष्ण के समीप ले जाती है और भगवान के चरणों मे चढ़ाने पर मोक्षरुपी फल प्रदान करती है, उस तुलसी देवी को नमस्कार है।’

  • जो मनुष्य एकादशी को दिन रात दीपदान करता है, उसके पुण्य की संख्या चित्रगुप्त भी नहीं जानते। एकादशी के दिन भगवान श्रीकृष्ण के सम्मुख जिसका दीपक जलता है, उसके पितर स्वर्गलोक में स्थित होकर अमृतपान से तृप्त होते हैं। घी या तिल के तेल से भगवान के सामने दीपक जलाकर मनुष्य देह त्याग के पश्चात् करोड़ो दीपकों से पूजित हो स्वर्गलोक में जाता है ।’

भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं युधिष्ठिर! यह तुम्हारे सामने मैंने ‘कामिका एकादशी’ की महिमा का वर्णन किया है। ‘कामिका’ सब पातकों को हरनेवाली है, अतरू मानवों को इसका व्रत अवश्य करना चाहिए। यह स्वर्गलोक तथा महान पुण्यफल प्रदान करनेवाली है। जो मनुष्य श्रद्धा के साथ इसका माहात्म्य श्रवण करता है, वह सब पापों से मुक्त हो श्रीविष्णुलोक में जाता है। ‘ओम नमो नारायणाय’

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440