समाचार सच, हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल ने बीते शनिवार को बड़े उत्साह और उल्लास के साथ दादा-दादी दिवस का आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर हिमालय एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन भूमेश अग्रवाल, श्रीमती रीता अग्रवाल और स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री रंजना शाही उपस्थित रहीं।


उत्तराखंड की संस्कृति की झलक
इस कार्यक्रम में ग्रेड 1 और 2 के छात्रों ने उत्तराखंड के विविध त्योहारों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद शिव नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति दी गई, जो ब्रह्मांड की शक्तियों के सामंजस्य को दर्शाता है। बच्चों ने फूल देई, बागवाल, घुघुती, हरेला आदि त्योहारों की झलक पेश कर उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया। इसके अलावा, छात्रों ने नंदा देवी के महत्व को नृत्य के माध्यम से दर्शाया और शास्त्रीय प्रस्तुति के जरिए बसंत पंचमी के आगमन पर अपनी खुशी व्यक्त की।
दादा-दादी के लिए खास आयोजन
कार्यक्रम में कुमाऊं क्षेत्र की पारंपरिक बैठकी होली का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने मधुर होली गीत गाए। लेकिन दिन का सबसे खास और बहुप्रतीक्षित पल दादा-दादी के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिता थी, जिसने समस्त आयोजन में मस्ती और उमंग भर दी।
भावुक हुए दादा-दादी
कार्यक्रम की सफलता दादा-दादी के चेहरे पर मुस्कान और उनकी नम आंखों से स्पष्ट हो रही थी। पोते-पोतियों को उनके लिए प्रदर्शन करते देखकर वे अभिभूत हो गए। डीपीएस हल्द्वानी ने इस आयोजन के जरिए छात्रों को नृत्य, संगीत और खेल के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त करने का शानदार मंच प्रदान किया।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440