पहले साथ में बैठकर जमकर पी शराब, विवाद के बाद दोस्त ने ही पत्थर से कुचलकर कर दी दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

First sitting together drank heavily, after a dispute the friend killed the friend by crushing him with a stone, accused arrested

समाचार सच, ऋषिकेश। यमकेश्वर ब्लाॅक स्थित सिगड्डी ग्राम के पास नदी में किनारे मिली प्यारे लाल की खून से मिली लथपथ लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। यह हत्या की वारदात शराब पीने पर दोस्त से युवक ने रकम मांग ली, जिसपर वह इतना गुस्सा हुआ कि पहले तो मारपीट की और इसके बाद पत्थर से कुचलकर उसकी जान ले ली। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी पुलिस ने बरामद किया है। पेशी के बाद कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -   सीएम धामी ने किया 74 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

आपको बता दें कि लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक यमकेश्वर ब्लॉक स्थित सिगड्डी गांव से जुड़ी यह घटना 13 जनवरी की है। चमन लाल पुत्र राम लाल निवासी सिगड्डी, पट्टी उदयपुर मल्ला-5, यमकेश्वर, पौड़ी ने भाई प्यारे लाल की हत्या का शक जाहिर करते हुए 16 जनवरी को राजस्व पुलिस को शिकायत दी थी। डीएम की संस्तुति पर 19 जनवरी को मुकदमा लक्ष्मणझूला पुलिस को ट्रांसफर किया गया। चमन लाल ने शिकायत में भाई के गांव के पास ही नदी किनारे खून में लथपथ शव मिलने की बात कही थी। गांव के ही निवासी विक्रम उर्फ विक्की पुत्र प्रेम सिंह पर हत्या का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः वन दारोगा की सड़क हादसे में मौत मामले में नया मोड़, परिजनों ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का केस

प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि प्यारेलाल और विक्रम दोस्त हैं। उन्होंने 13 जनवरी को गांव के पास ही नदी किनारे बैठकर शराब पी थी। इसबीच प्यारेलाल ने विक्रम से ज्यादा शराब पीने पर रुपये मांग लिए। जिस कारण दोनों में गाली-गलौच होने लगा और झगड़ा हो गया। इस बीच मारपीट में विक्रम ने प्यारेलाल को पहले धक्का देकर नीचे गिरा दिया, फिर पास में पड़े पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
एसएसपी ने हत्या के मामले के खुलासा करने वाली पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं, एसआई प्रताप सिंह, कांस्टेबल अनिल यादव और सुमन को 2500 रूपए का इनाम दिए जाने की घोषणा भी की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440