समाचार सच, रुड़की। हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फर्जी कागजात तैयार कर जमीन की धोखाधड़ी करने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर नाम और पता बदलकर रजिस्ट्री के दौरान जमीन के फर्जी मालिकों को खड़ा करके धोखाधड़ी कर रहे थे।
8 सितंबर को भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी शिकोहपुर गांव निवासी बालेश्वर ने पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर में बालेश्वर ने बताया था कि राहुल और मुकेश नामक युवकों ने जमीन दिलाने के नाम पर उनसे साढ़े तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की जांच में आरोपी राहुल कुमार और मुकेश की पहचान हुई। पूछताछ के दौरान तीन और आरोपियों के नाम सामने आए – सुखविंदर उर्फ पंडत, अंकित और जितेंद्र, जिन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
ऐसे की गई धोखाधड़ी
एसएसपी हरिद्वार, प्रमेंद्र डोबाल के अनुसार, आरोपी राहुल और मुकेश ने पहले बालेश्वर को सुभाष की ग्राम खेड़ी में लगभग 3.50 बीघा जमीन बेची थी, जिससे उन्हें मुनाफा हुआ था। इसके बाद, जब बालेश्वर ने और जमीन खरीदने की इच्छा जताई, तो आरोपियों ने पहले तो भूमि मालिकों से अनुमति ली, लेकिन जब जमीन मालिकों ने इसे बेचने से मना किया, तो आरोपियों ने नकली भूमि स्वामी बनाने का फैसला किया।
आरोपियों ने जितेंद्र पेंटर से संपर्क किया, जिसने फर्जी नामों से आधार कार्ड बनवाए और एक महिला और अन्य लोगों को नामित किया। रजिस्ट्री के दिन, इन आधार कार्डों को स्कैन और एडिट करके रजिस्ट्री के समय इस्तेमाल किया गया। इस धोखाधड़ी के तहत बालेश्वर को 3.50 लाख रुपए में जमीन बेची गई, जबकि असल में यह जमीन फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाई गई थी।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। एसएसपी ने कहा कि इस प्रकार की धोखाधड़ी से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440