महिला से नौकरी दिलाने के नाम पर हड़पे पांच लाख

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। ठगों द्वारा आये दिन नए – नए तरीके से ठगने का काम किया जा रहा है। ठग कभी आधार कार्ड सही कराने के नाम पर कभी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पुलिस के संज्ञान में आया कि एक व्यक्ति ने महिला से नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख हड़प लिया। उक्त आरोप लगाते हुए महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपी व कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   गर्मी में घमौरियों से परेशान हैं और इनसे तुरंत छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करें

ईको टाउन, डहरिया निवासी कंवलजीत कौर पत्नी हरजीत कौर द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि कुछ माह पूर्व उसके पास चारू चन्द्र जोशी नामक व्यक्ति का फोन आया, व स्वयं को प्रशासनिक अधिकारी बताते हुए कहा कि वह उनकी सरकारी नौकरी लगवा सकता है सरकारी नौकरी के लालच में उक्त महिला फोन करने वाले व्यक्ति के झांसे में आ गई। उसके द्वारा बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने उससे नौकरी के एवज में पांच लाख की डिमांड की जिसे उसके द्वारा अलग-अलग किश्तों में चारू चन्द्र जोशी को यह रकम उपलब्ध करा दी। लेकिन इसके बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली तथा नौकरी की बात करने पर चारू चन्द्र टालामटोली करने लगा। जिससे तंग आकर महिला ने पुलिस की शरण में आने का निर्णय लिया व पुलिस को तहरीर सौंपी। उसकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440