शादी को लड़की देखकर लौटते वक्त भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, बेंगलुरु (एजेन्सी)। कर्नाटक के विजयपुरा जिले में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना तालीकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाम करीब चार बजे हुई। घटना की जानकारी मिलते ही तालीकोट पुलिस मौके पर पहुंची।

कार में सवार सभी मृतक विजयपुरा के अलियाबाद गांव के निवासी थे। हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार शादी के लिए लड़की देखकर लौट रहा था। मृतकों की पहचान निंगप्पा पाटिल, शांतप्पा पाटिल, भीमाशी संकनला, शशिकला और दिलीप पाटिल के रूप में हुई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, हादसे के बाद अन्य वाहन का चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें -   चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां जोरों पर, सीएम धामी ने किया पुस्तिका और कैलेंडर का विमोचन

शवों को पोस्टमार्टम के लिए बागेवाड़ी के सरकारी अस्पताल भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार चालक को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी सक्रियता से काम कर रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440