भारतीय वायु सेना के हेलीकाप्टरों ने किया प्रतिभाग
समाचार सच, नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मचारी सहित कई योद्धा इसके प्रकोप को रोकने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। इन कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में सेना हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। सशस्त्र सेनाओं ने कोरोना वॉरियर्स का अपने-अपने तरीके से आभार प्रकट किया। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोरोना काल में देश को संभाल रहे पुलिस कर्मियों के सम्मान में पुलिस मेमोरियल पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए।
पुलिस-मेमोरियल पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसी दौरान श्रीनगर के डल झील से वायुसेना के लड़ाकू विमान और ट्रांसपोर्ट विमान ने फ्लाई पास्ट शुरू किया। ये फ्लाई पास्ट केरल की राजधानी त्रिवनंतपुरम तक जाएगा। इसके अलावा एक फ्लाई पास्ट असम के डिब्रूगढ़ से भी शुरू हुआ है जो गुजरात के कच्छ तक जाएगा। चंडीगढ़ में भारतीय वायुसेना के विमान सी-130 ने सुखना झील के ऊपर से फ्लाई पास्ट किया। बेंगलूरु में विधानसभा और वॉर मेमोरियल पर आर्मी बैंड ने धुन बजाई।
रविवार को दिल्ली में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान राजपथ, लाल किला, लोटस टेंपल, आर्मी हॉस्पिटल, बेस हॉस्पिटल, गंगाराम अस्पताल और कनॉट प्लेस के ऊपर से गुजरे। मुंबई में लड़ाकू विमान मरीन ड्राइव के ऊपर से गुजरे, जबकि जयपुर, अहमदाबाद, गुवाहाटी, पटना और लखनऊ में स्टेट असेंबली के ऊपर से यह लड़ाकू विमान मार्च पास्ट करते हुए गुजरे।
वहीं वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने दिल्ली में राजीव गांधी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, जी टीवी हॉस्पिटल, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, बीआर अंबेडकर हॉस्पिटल, गंगाराम अस्पताल, दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, आरआर हॉस्पिटल, बेस हॉस्पिटल, एम्स, मैक्स साकेत, अपोलो और सफदरजंग अस्पताल के ऊपर से पुष्प वर्षा की।
बता दें भारत में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 83 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 2644 लोगों की जान गई है। इसी के साथ अब देश में कोरोना से 1301 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा संक्रमितों की संख्या भी 39,980 पर पहुंच गई है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब संक्रमितों की संख्या में 2000 से ज्यादा का उछाल आया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440