
समाचार सच, हल्द्वानी। दीपावली त्योहरों में मीठा, नमकीन समेत और चीजों की बिक्री काफी बढ़ जाती है। ऐसे में मिलावत के मामले भी बढ़ जाते हैं। त्योहारों के सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सक्रिय है। बुधवार को टीम द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में चलाये गये चेकिंग अभियान के चलते व्यापारियों, होटल, कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
विभाग के उपायुक्त कुमाऊं मंडल अनुज कुमार थपलिया की अगुवाई में अभियान चलाकर शहर की तीन प्रतिष्ठित मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानों से चार अलग-अलग मिठाई और मावे का सैंपल लिया गया। जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी सैंपल जांच को रुद्रपुर स्थित लैब भेज दिए गए हैं।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440