देश में डेढ़ माह में पहली बार आये 2 लाख से कम कोरोना के केस

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर ताण्डव मचाया हुआ है। लेकिन अब धीरे-धीरे राहत देखने को नजर आ रही है। बीते डेढ़ माह बाद पहली बार 24 घंटे में दो लाख से कम मामले सामने आए है। साथ ही कोरोना की वजह से होने वाली मौतों में भी कमी देखी गई है। एक दिन 3,496 मरीजों की मौत हो गई। 3 मई के बाद पहली बार देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 3500 से कम रही है।
24 घंटे में 1,95685 नए कोरोना केस मिले। 14 अप्रैल के बाद पहली बार यह आंकड़ा दो लाख से नीचे रहा है। अब देश में ऐक्टिव केसों की संख्या 26 लाख के नीचे आ गई है। वहीं 3 लाख 26 हजार मरीज कोरोना मुक्त हो गए। हालांकि राज्य अभी लॉकडाउन में ढील नहीं देना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, पुदुचेरी, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं।
देश के 19 राज्यों में लॉकडाउन जैसी पबंदियां लागू हैं। हालांकि अब सरकारें संकेत दे रही हैं कि चरणबद्ध तरीके से छूट दी जाएगी। कोरोना के गिरते आंकड़ों के बीच नई चुनौती सिर उठा रही है। कई राज्यों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि एम्स के डॉ. गुलेरिया ने कहा है कि यह बीमारी संक्रामक नहीं है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440