समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई। बारिश के साथ ही प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली। बताया जा रहा है कि ऊंचाई वाले इलाकों में ओलावृष्टि हुई है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश हुई है। इसके साथ ही तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। 15 से 18 मार्च तक राज्य के जिलों में बिजली चमकने, ओलावृष्टि की संभावना के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक राज्य के देहरादून पर्वतीय क्षेत्र के साथ उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. तथा पिथौरागढ़ जनपद में कई कई गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने रात्रि 9ः00 से रात्रि 12ः00 तक जारी मौसम पूर्वानुमान में सतर्कता बरतने की भी बात कही है। तो वहीं राज्य में 18 मार्च तक मौसम का मिजाज बदला रहने और मैदानी इलाकों में भी 16 मार्च से बारिश की संभावना जताई गई है।
बताया जा रहा है कि 15 मार्च को पांच पर्वतीय जनपदों में बारिश -बर्फबारी की संभावना है। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, टिहरी ,पौड़ी ,चमोली ,नैनीताल जनपदों के कई इलाकों में आज सुबह से मौसम के तेवर बदले हुए हैं। गरज चमक के साथ झमाझम बरसात का दौर जारी है। अब 18 मार्च तक मौसम बिगड़ा रहेगा। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में 18 मार्च तक बारिश की संभावना है। इस दौरान मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
Forecast of heavy rain in these districts of Uttarakhand, Meteorological Department issued yellow alert







सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440