वन मंत्री हरक ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा 15 लाख का चेक

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। प्रदेश के वन एवं वन्य जीव, पर्यावरण एवं ठोस, अपशिष्ट निवारण, श्रम, सेवायोजन, प्रशिक्षण, आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कोविड-19 की व्यवस्थाओं के लिए 15 लाख रू. के धनराशि व्यय की स्वीकृति प्रदान की है।

Ad Ad

गुरूवार को दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना को डॉ. हरक सिंह रावत ने पर्यावरण बोर्ड से आवंटित धनराशि, 15 लाख रू. का चेक सौंपा। इस अवसर पर पर्यावरण के सदस्य सचिव एस.पी. सुबुधि भी मौजूद थे। इसके पूर्व डॉ. हरक सिंह रावत ने दून मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निरीक्षण और बैठक किया था। बैठक में कॉलेज प्रबन्धन द्वारा कोविड-19 महामारी से रोक-थाम के लिए आर्थिक सहायता की मांग की थी। जिसके अन्तर्गत डॉ. रावत ने मास्क, पीपीई कीट, सेनेटाइजर, ग्लब्ज इत्यादि के क्रय हेतु अपनी सहमति प्रदान की थी। डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रदान की गई धनराशि कोविड-19 महामारी के विरूद्व लड़े जाने वाले युद्व में सहायक होगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440