पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का हार्ट अटैक से निधन, 52 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के दिग्गज शेन वार्न का 52 साल की उम्र में संदिग्ध दिल का दौरा से निधन की खबर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके अचानक दुनिया से चले जाने से क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है। वॉर्न का निधन हार्ट अटैक आने से हुआ। उन्होंने अपने करियर में 700 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। इधर उनके निधन की सूचना से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में 16 साल की नाबालिग पत्नी से शादी और बच्चा होने पर युवक गया जेल

वॉर्न का मृत शरीर उनके विला में पाया गया था। डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की लाख कोशिश की थी, लेकिन वो उन्हें बचा नहीं पाए। पीटीआई के मुताबिक वॉर्न अपनी मौत के समय थाईलैंड में थे। वॉर्न का अचानक चला जाना पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ा झटका है।

वॉर्न के नाम है शानदार रिकॉर्ड
शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 300 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और उन्हें दुनिया का महानतम लेग स्पिनर कहा जाता है। उनकी गेंदबाजी के आगे दिग्गज बल्लेबाज भी पानी भरते थे। हालांकि, ये बात अलग है कि सचिन तेंदुलकर के आगे वो ज्यादा असरदार नहीं रहे। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 708 विकेट हैं. वहीं वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 293 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वो प्च्स् सीजन वन का खिताब जीतने वाले कप्तान रहे हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल की पहली ट्रॉफी दिलाई थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440