पूर्व सीएम हरीश रावत ने फिर दी नींबू-माल्टा की पार्टी, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम समेत कई दिग्गज नेता हुए शामिल

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। राज्य में मतदान के बाद प्रत्याशी अपने आपको चर्चा में रखने के लिये कुछ ना कुछ ऐसा करते नजर आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा पुनः एक बार फिर नींबू-माल्टा पार्टी देकर चर्चा नजर आ गये हैं। रविवार को दून में दी नींबू-माल्टा पार्टी का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने किया। हरदा पहले भी कई बार इस तरह की पार्टियों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। इस पार्टी में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ कई दिग्गज नेतागण शामिल हुए।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी दी है और इस बार नींबू-माल्टा की पार्टी दी गई है। इस दौरान माहौल कुछ अलग ही नजर आया। वहां मौजूद लोगों में हरीश रावत के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने हाथों से नींबू-माल्टा व पकौड़ी नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को खिलाते नजर आये।

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा कमजोर वर्गों की लड़ाई लड़ी है। कांग्रेस ने महिलाओं, युवाओं व गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की। जो भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही बंद कर दी थी, उन्हें पुनः चालू किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस भारी बहुमत से सत्ता में आएगी।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी, पूरन सिंह रावत, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, गोदावरी थापली, डा.आरपी रतूड़ी, मनीष नागपाल, मनोज रावत, लक्ष्मण नेगी, शांति रावत आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440