समाचार सच, देहरादून/बागेश्वर। कांग्रेस से दर्जा राज्य मंत्री रहे भूपेश उपाध्याय ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेकर सबको चौंका दिया। उनके आप पार्टी में शामिल होने के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हलचलें भी तेज हो गई हैं। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री भूपेश उपाध्याय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा अजय कोठियाल, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के समक्ष आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।
उपाध्याय अब कपकोट विधानसभा से आप के संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं। उपाध्याय ने आप में शामिल होने की चर्चा समूचे जिले में राजनीतिक हल्कों में चर्चा गर्म हो गई है। इंटरनेट मीडिया के जरिए उनके समर्थकों ने उन्हें बधाइयां दी और मिष्ठान वितरित किया। बागेश्वर जिले के कपकोट विधानसभा के भतौड़ा गांव निवासी भूपेश कांग्रेस के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के समय दर्जा राज्य मंत्री रहे। उसके बाद वह भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रहे। कपकोट विधानसभा से टिकट नहीं मिलने पर पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने बसपा से चुनाव लड़ा। राजनीति के माहिर उपाध्याय पिछले पांच सालों से कपकोट विधानसभा के लोगों से लगातार संपर्क में थे। कोरोना महामारी के दौरान मास्क, राशन और अन्य सामग्री भी उन्होंने वितरित की। इसके अलावा तमाम सामाजिक आयोजन भी कराए। युवा वर्ग उनका अच्छा-खासा समर्थक है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440