पूर्व सैनिक ने लगाया दामाद पर लगाया पुत्री के नाम पर लाखों का ऋण लेने व मारपीट करने का आरोप

खबर शेयर करें

Former soldier accused son-in-law of taking loan of lakhs in the name of daughter and assault

समाचार सच, हल्द्वानी। ससुर ने अपने दामाद पर झूठ बोलकर उनकी पुत्री से विवाह रचाने व पुत्री के नाम पर बैंक से लाखों का ऋण लेने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहीरीर में चारधाम मंदिर, फतेहपुर में रहने वाले पूर्व सैनिक आनन्द सिंह ने कहा है कि उसकी पुत्री का विवाह सुशांत शर्मा पुत्र मधुप्रकाश शर्मा निवासी सर्वाेदय विहार, पीलीकोठी के साथ 5 दिसम्बर 2015 को हुआ। आरोप है कि विवाह होने से पूर्व सुशांत ने स्वयं को बड़ा कारोबारी बताया था लेकिन विवाह के बाद पता चला कि उसका कोई कारोबार नहीं है। यह भी आरोप लगाया कि सुशांत ने उसकी पुत्री के नाम से कई बैंकों से लाखों का ऋण ले लिया है साथ ही उसके बैंक के खाते से पैसे भी उड़ा लिए और उसकी पुत्री के समस्त जेवरात भी बेच दिए। इसके बाद वह और रूपयों की मांग करने लगा। जिस पर उन्होंने एक लाख की रकम सुशांत को दे दी जो उसने यह कहकर ली कि वह रकम वापिस कर देगा जब उससे उन्होंने रकम वापिस मांगी तो उसने रकम वापिस देने में असमर्थता जताई और उनकी पुत्री के साथ मारपीट करने लगा। आरोप है कि बीती 8 मार्च को शराब के नशे में धुत सुशांत अपने 8-10 दोस्तों के साथ उसके घर में घुस गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने आरोपियों से जानमाल का खतरा बताया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440