पूर्व सैनिक ने हल्द्वानी एसटीएच में उपचार के दौरान तोड़ा दम, सुबह की सैर को जाते समय कैंटर की चपेट आने से हुए थे घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां 8 दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल पूर्व सैनिक ने हल्द्वानी डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सुबह की सैर को जाते समय एक कैंटर की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें -   दर्दनाक सड़क हादसे में गढ़वाल विवि के छात्र की मौत

जानकारी के अनुसार सेना के सेवानिवृत्त सिपाही, चंदन सिंह बिष्ट (59), की कैंटर की चपेट में आने से मौत हो गई। 18 अक्टूबर को सुबह की सैर पर निकले बिष्ट को तेज रफ्तार कैंटर के साइड मिरर ने सिर पर जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

उनके बेटे पुष्कर के अनुसार, चंदन सिंह बिष्ट अपनी साइड से चल रहे थे जब एक कैंटर ने दूसरे वाहन को पास देने के प्रयास में किनारे की ओर मुड़ गया। टक्कर के बाद उन्हें पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली ले जाया गया। आठ दिन तक उपचार के बाद भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440