पूर्व राज्य दर्जा मंत्री खजान ने मोटर मार्ग निर्माण को लेकर क्रमिक अनशन में बैठे लोगों को दिया समर्थन

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़/गंगोलीहाट। गंगोलीहाट के मड़कनाली सुरखाल पाठक मोटर मार्ग निर्माण को लेकर यहां विगत कई दिनों से मोटर मार्ग संघर्ष समिति क्रमिक अनशन में बैठे हुए हैं। गुरूवार को पूर्व राज्य दर्जा मंत्री खजान चन्द गुड्डू ने क्रमिक अनशन में पहुंच कर उन्हें अपना समर्थन दिया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की जर्जर हालत की सड़कों को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्रीय जनता का सहयोग मिला तो सड़क निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता दी जायेगी।
पूर्व राज्य दर्जा मंत्री ने दूरभाष के जरिए भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को उक्त जनहित समस्या से अवगत करवाया। जिस पर अधिकारी ने शीघ्र ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया और शीघ्र ही अनशन स्थल पहुंच कर वहां वार्ता करने की बात भी की।
क्रमिक अनशन में ललित सिंह, केदार सिंह, नारायण सिंह, बलबीर सिंह, दान सिंह भंडारी, पूरन सिंह, नारायण सिंह, गोपाल सिंह, मदन सिंह, राजेन्द्र सिंह सहित क्षेत्र के लोग बैठे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440