उधमसिंह नगर में सड़क हादसे में एक परिवार के चार लोगों की मौत, कार व दो स्कूटी में भिड़ंत

खबर शेयर करें

समाचार सच, खटीमा। उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में आज शनिवार भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक पुरुष और तीन महिलाएं हैं। सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इधर हादसे के बाद से कार का ड्राइवर फरार है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है। इधर सूचना के बाद मृतकों के परिवाजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   देवभूमि की संस्कृति सड़कों पर उतरी, उत्तरायणी शोभायात्रा में दिखा कुमाऊं-गढ़वाल का गौरव

प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीमा में पीलीभीत रोड पर मुंडेली गांव की गोयल कॉलोनी में रहने वाले नेम चंद बहादुर अपनी पत्नी सरस्वती देवी, पुत्र वधु कल्पना देवी और नर्मदा देवी के साथ दो अलग-अलग स्कूटियों से किसी कार्यक्रम में शामिल होने नेपाल जा रहे थे। रास्ते में खटीमा से करीब 8 किमी दूर चकरपुर में शिव मंदिर के पास दोनों स्कूटियों की कार से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से चारों को 108 के माध्यम से पास के हॉस्पिटल में भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
इधर खटीमा सीओ वीर सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में चकरपुर शिव मंदिर के पास के पास हुआ। उन्होंने बताया कि हादसा किसकी गलती या किन कारणों से हुआ, इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   खटीमा को मिली विकास की मेगा सौगात! CM धामी ने किया 33 करोड़ की 9 योजनाओं का लोकार्पण, हाईटेक बस स्टेशन बना आकर्षण

Four people of a family died in a road accident in Udham Singh Nagar, a car and two scooties collided

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440