मकान खरीद के नाम पर हुई धोखाधड़ी, मामला दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मकान खरीद-फरोख्त के नाम पर धोखाधड़ी का एक और मामला प्रकाश में आया है। लाखों की रकम लेने के बाद न तो महिला को मकान दिया गया और न ही रकम वापस की गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। किशन नगरी, खेड़ा गौलापार निवासी नीमा देवी पत्नी कमल सिंह मेहता का कहना है कि उसने गली नंबर तीन जगदम्बा नगर निवासी रंजीत मौर्या से 19 जनवरी 2018 को एक मकान का सौदा साढ़े तेरह लाख में किया। बतौर बयाना उसने पांच लाख की नगदी भी दे दी। इस पर रंजीत ने अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी व दो पुत्रों विनोद मौर्या व नकुल मौर्या के साथ एक लिखित इकरारनामा कर दिया। साथ ही रंजीत ने उससे यह कहा गया है कि उसके पुत्र का विवाह होने के उपरांत अप्रैल माह में भवन का कब्जा दे दिया जाएगा। इस बीच अक्टूबर तक रंजीत व उसके परिवारवालों ने उससे 9.77 लाख की रकम वसूल ली। लेकिन मकान का कब्जा देने की बात पर वह टालमटोल करते रहे। आरोप है कि रंजीत मौर्य की ओर से महिला की एक शिकायत भी एसएसपी से की गई, जो जांच में झूठी पाई गई। इसके बाद तय किया गया कि 3.37 लाख देकर उसे कब्जा दे दिया जाएगा। जब 21 नवम्बर 2020 को वह रकम लेकर रंजीत के घर पहुंची तो उसे मकान में कब्जा देने से इंकार कर दिया गया। साथ ही उसे उसके द्वारा दी गई रकम भी वापस नहीं की गई। इस पर उसने भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस की शरण ली। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   शनि का दोष, साढ़ेसाती, ढैय्या और अन्य ग्रह बाधाएं शांत हो जाती शनिवार को बजरंग बाण का पाठ करने से

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440