समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक करोड़ों की ठगी का शिकार हो गई हैं। फिल्म में अभिनेत्री का प्रमुख रोल देने और बड़े मुनाफे का लालच देकर मुंबई के दो प्रोड्यूसरों ने उनसे चार करोड़ रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में देहरादून शहर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरुषि निशंक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी साझेदारी फर्म ष्हिमश्री फिल्म्सष् के जरिए फिल्म निर्माण और एक्टिंग से जुड़ी हैं। इसी सिलसिले में मुंबई के जुहू निवासी मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला ने उनके घर आकर मुलाकात की थी। उन्होंने खुद को मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर बताते हुए कहा कि वे एक फिल्म ष्आंखों की गुस्ताखियांष् बना रहे हैं, जिसमें शनाया कपूर और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
आरोप है कि दोनों ने आरुषि को फिल्म में एक प्रमुख रोल देने का लालच दिया, लेकिन इसके लिए उन्हें पांच करोड़ रुपये निवेश करने को कहा। बदले में 20ः मुनाफे और 15 करोड़ रुपये तक की कमाई का वादा किया गया। यह भी कहा गया कि यदि वह अपने रोल से संतुष्ट नहीं होतीं तो उनकी पूरी रकम 15ः वार्षिक ब्याज सहित लौटा दी जाएगी।
आरुषि ठगों के झांसे में आ गईं और 9 अक्टूबर 2024 को एमओयू साइन करने के बाद अगले ही दिन आरोपियों ने उनसे दो करोड़ रुपये ले लिए। इसके बाद 27 अक्टूबर को 25 लाख, 30 अक्टूबर को 75 लाख और 19 नवंबर को एक करोड़ रुपये की मांग कर उनसे कुल चार करोड़ रुपये हड़प लिए।
5 फरवरी 2025 को आरुषि को ठगी का एहसास तब हुआ जब आरोपियों ने उन्हें सूचित किया कि भारत में फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब यूरोप में शूटिंग होगी, लेकिन उनके रोल के लिए अब किसी और अभिनेत्री को चुन लिया गया है। इसके बाद आरोपियों ने फिल्म की टीम की आधिकारिक तस्वीरों में से आरुषि की तस्वीर हटाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
जब आरुषि ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने उन्हें धमकियां दीं। आरोप है कि उन्हें जान से मरवाने, परिजनों की समाज में मानहानि करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई।
कोतवाली नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि आरुषि निशंक की शिकायत पर मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440