Fraud of lakhs in the name of selling land in Haldwani, case filed
समाचार सच, हल्द्वानी। एक व्यक्ति ने जालसाल पर जमीन बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी।
पुलिस को सौंपी तहरीर में लाइन नंबर 11, आजाद नगर बनभूलपुरा निवासी अफरोज कमाल पुत्र सगीर अहमद ने कहा है कि चार साल पूर्व नसीर अहमद पुत्र बशीर अहमद और चन्द्रभान सिंह पुत्र रामचन्द्र सिंह चौहान निवासी मोहल्ला जाटपट्टी जसपुर उसके घर आये और कुंवरपुर, गौलापार में भूमि खरीदने की बात कही। इस पर वह उनके झांसे में आ गया और अलग-अलग किश्तों में 25 लाख की रकम चन्द्रभान को दे दी। इसके अलावा चन्द्रभान ने लईक अहमद पुत्र नजीर अहमद से 8 लाख, सहाबुद्दीन मलिक से 15 लाख, नसीम खानदानी से पांच लाख, कुल 53 लाख हड़प लिए। इसके बाद जब चन्द्रभान ने उक्त भूमि का सौदा किया तो उन लोगों ने रकम वापस लौटाने को कहा। लेकिन चन्द्रभान ने रकम लौटाने से साफ इनकार कर दिया। इस पर पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440