विवादित प्लाट बिकवा कर जालसाजों ने रोडवेज कर्मी से हड़पे 10 लाख

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां बनभूलपुरा थाने में जालसाजों द्वारा रोडवेज कर्मचारी को एक विवादित प्लाट बिकवा कर उसकी जमापूंजी हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित रोडवेज कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइन नंबर 14 आजादनगर निवासी रोडवेज कर्मचारी मो.आफताब पुत्र इसरार ने बताया कि कामिल निवासी महावीरगंज नालापार हल्द्वानी, रउफ निवासी शनि बाजार, मो. आसिफ निवासी ग्राम छिन्की किच्छा, मो.आरिफ उर्फ बाबू निवासी सिरौली कला किच्छा व मो. इमरान निवासी गौजाजाली उत्तर उसकी जान पहचान के हैं। इन लोगों ने झांसे में लिया और बोले तुम ने गौजाजाली में प्लाट ले रखा है वह शहर के बाहर है। हम तुम्हे शहर व बस्ती में प्लाट दिला देंगे। उक्त लोगों ने प्लाट बेच प्लाट का रुपया अपने पास रख लिया। जिसके बाद कामिल, रउफ, आसिफ, बाबू व इमरान ने सगे भाई मोबीन व खालिद निवासी लाइन न. 15 आजाद नगर और सोम पाल उर्फ सोनू सक्सैना पुत्र होरी लाल निवासी मलिक का बगीचा इन्द्रानगर मिलवाया। उक्त लोगों ने 10,78000 कीमत के प्लाट का सौदा करा दिया।

यह भी पढ़ें -   एसएसबी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा में पुलिस को मिली सफलता, एक और मुन्ना भाई गिरफ्तार

पिछले वर्ष 2 नवंबर को प्रार्थी प्लाट की बुनियाद कराने पहुंचा तो वहां कई लोग आ गए और बोले कि प्लाट विवादित है। जिसके बाद अपने पैसे मांगने पर उक्त लोग जान की धमकी देने लगे। इस मामले में पीड़ित ने बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440