भाविप शाखा काठगोदाम द्वारा लगवाई 310 लोगों को निःशुल्क कोविड वेक्सीन प्रोटेक्शन डोज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम द्वारा आज यहां नैनीताल स्थित मधुवन बैंकट हाल में कोविड शील्ड एवं कोवेक्सीन के प्रोटेक्शन डोस का विशाल शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 310 लोगों को निःशुल्क वेक्सीन लगायी गयी।

शिविर का प्रारम्भ प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ विनय खुल्लर, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष दीपक बिष्ट पार्षद मीना गोस्वामी, पार्षद भुवन भट्ट ने दीप प्रज्वलन करके, बन्देमातरम गायन करके किया।
डॉ विनय खुल्लर ने कहा कि परिषद समाज में निरंतर सेवा एवं संस्कार के कार्यक्रम करता है, एवं इस घातक से इसी माध्यम से बचा जा सकता है। दीपक बिष्ट ने बताया कि शाखा काठगोदाम का ये कोविड वेक्सीन का 60 वां शिविर है और भविष्य में इस प्रकार के शिविर के आयोजन होते रहेंगे।
शिविर में प्रांतीय अध्यक्ष आर के गुप्ता, कैलाश बल्लुटिया, राजीव रावत, संजय बल्यूटिया, अलका माहेश्वरी, ममता खुल्लर आदि ने सहयोग किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440