वुडलैंड्स स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हिम्मतपुर तल्ला में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वस्थ भारत, विकसित भारत मिशन को साकार करना था। यह आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सफल प्रयास साबित हुआ।

राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने इस शिविर में बाल रोग, ईएनटी और कम्युनिटी मेडिसिन विशेषज्ञों के साथ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बच्चों के माता-पिता भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और इस पहल की सराहना की।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड सरकार के तीन वर्षः मुख्यमंत्री धामी ने गिनाई उपलब्धियां, जनता को बताया विकास का आधार

छात्रों की विज्ञान प्रदर्शनी ने मोहा मन
विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने सोलर सिस्टम, ज्वालामुखी, विंडमिल, मैग्नेटिक कार, बायो-बैटरी आदि के मॉडलों का प्रदर्शन किया। सोलर सिस्टम के सजीव प्रदर्शन ने विशेष रूप से सभी का ध्यान आकर्षित किया। अभिभावकों ने बच्चों की रचनात्मकता और नवाचार क्षमता की सराहना की।

यह भी पढ़ें -   काश 7 मिनट की मुश्किल घड़ी को पार कर पाती तो कल्पना चावला का सफर भी हो जाता पूरा

वार्षिक प्रस्तुति अंतर दृष्टि ने बटोरी सराहना
नर्सरी से कक्षा चार तक के बच्चों ने वार्षिक प्रस्तुति श्अंतर दृष्टिश् के माध्यम से अपनी संवाद और बौद्धिक क्षमताओं का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के निदेशक अखिलेश धौनी ने मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के चिकित्सकों को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440