समाचार सच, देहरादून। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल 25 नवंबर को हरिद्वार में अरविंद केजरीवाल की तीसरी गारंटी यानी मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 26 नवंबर से पांच दिसंबर तक आप कार्यकर्ता प्रदेशभर में अभियान चलाकर नागरिकों का मुफ्त तीर्थ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे और उन्हें इस योजना की जानकारी देंगे।
देहरादून में आप के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आप के सैकड़ों कार्यकर्ता 10 दिन तक प्रदेश में एक हजार से अधिक जनसभा कर आमजन को तीर्थ यात्रा योजना के बारे में बताएंगे। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनते ही प्रदेश के बुजुर्गों को अयोध्या, अजमेर शरीफ, करतापुर साहिब समेत कई तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।
आप के वरिष्ठ नेता कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर विधान परिषद बनाए जाने की पैरवी को लेकर निशाना साधा है। कोठियाल ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हरीश रावत दो जगह से चुनाव लड़े और दोनों जगह से हारे। उन्हें इस बार भी विधानसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है। तभी वह विधान परिषद बनाने पर जोर दे रहे हैं। राज्य में विधान परिषद बनाने की मांग से मालूम पड़ता है कि हरीश रावत ने विधानसभा चुनाव में अपनी हार अभी से मान ली है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440