15 अक्टूबर तक भेंट होंगे निःशुल्क पौधे, पर्यावरण प्रेमियों को मिल रहा अवसर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। बरसात का पौधरोपण अब समापन की ओर है, लेकिन अभी तक लगभग साढ़े तीन हजार पौधों का निःशुल्क वितरण किया जाना बाकी है। पौधरोपण अभियान से जुड़े पर्यावरणप्रेमी हर साल बड़ी संख्या में पौधे मंगाकर हल्द्वानी की राधाकृष्ण नर्सरी में रखते हैं और वहां से आसपास के क्षेत्रों में मित्रों व शुभचिंतकों के सहयोग से लोगों को भेंट किए जाते हैं। रुद्रपुर, रामनगर, हरिद्वार और हल्दूचौड़ की नर्सरियों से भी आवश्यकतानुसार पौधे उपलब्ध कराए जाते हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड शिक्षा विभाग को बड़ी सौगात, सीएम धामी ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

इस बार पंचायत चुनाव और अतिवृष्टि के कारण अभियान देर से शुरू हुआ। पर्वतीय क्षेत्रों में मार्ग बाधित होने की वजह से भी पौधरोपण प्रभावित रहा। हालांकि जो लोग पशुओं से पौधों को बचाने और सिंचाई की व्यवस्था करने में सक्षम हैं, वे पौधे तापमान कम होने तक लगा सकते हैं।

वर्तमान में हल्द्वानी नर्सरी में तेजपत्ता, आंवला, रीठा, च्यूरा, बांस, अनार, छितवन और बॉटल पाम जैसे पौधे उपलब्ध हैं। इनमें रीठा से शैंपू बनता है, च्यूरा के बीजों से खाने योग्य व साबुन बनाने वाला घी तैयार होता है, जबकि बांस तेजी से बढ़ने के साथ व्यावसायिक रूप से लाभकारी भी है।

पौधे प्राप्त करने के इच्छुक लोग वॉट्सएप नंबर 9412958988 पर नाम-पता सहित संदेश भेजकर संपर्क कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440