ताजा हरी दूब शरीर को रखती है दुरुस्त

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। हरी दूब की कोमल पत्तियों को कई रोगों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है। इसकी ताजा पत्तियों को साबुत खाने के अलावा जूस बनाया जाता है। यह उल्टी, कफ, कब्ज, गर्भावस्था संबंधी समस्याओं को दूर करती है ।

Ad Ad

नकसीर – गर्मियों में नाक से खून निकलने की समस्या (नकसीर) से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। इसे बंद करने के लिए ताजा दूब की पत्तियों को पानी से धो लें। फिर पीस कर उस का रस निकालें। इस रस की 2-2 बूंदें दोनों नथुनों में डाल ने से नकसीर बंद हो जाती है ।

यह भी पढ़ें -   क्या माथे को थपथपाने से वास्तव में कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं

घाव – घाव के इलाज में भी दूब बेहद कारगर है। दूब को पीस कर पके हुए फोड़े पर लगा ने से फोड़ा आसानी से बिना दर्द के फूट जाता है ।

झाइयां – झाइयों को दूर करने के लिए 40 ग्राम हरी दूब की जड़ का काढ़ा सुबह-शाम पीएं । इससे चेहरे की झाइयां आसानी से मिट जाती हैं ।

खुजली – गर्मियों में पसी ने और सर्दियों में रुखे पन के कारण शरीर में खुजली होना आम बात है। 2 चम्मच दूब के रस को तिल के 100 ग्राम तेल में मिला कर खुजली वाले स्थान पर लगा ने से इस सम स्या में काफी राहत मिल ती है ।

यह भी पढ़ें -   क्या माथे को थपथपाने से वास्तव में कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं

गठिया – बढ़ती उम्र में कम जोर हड्डियों वाले शरीर में गठिया रोग होना आम है। हरी दूब की पत्तियों का रस बनाएं और इस से दर्द वाली जगह पर मालिश करें ।

त्वचा रोगों का इलाज – हरी दूब को हल्दी के साथ मिला कर पीस लें । इस का घोल बना कर त्वचा पर लगा ने से खाज-खुजली और दाद में लाभ मिलता है ।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440