पर्यटक का रुपए से भरा बैग ढूंढकर मित्र पुलिस ने लौटाई मुस्कान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वाहन में हरिद्वार से हल्द्वानी आ रहे यात्रियों के बैग एक जैसे होने के कारण अदला- बदली हो गये जिस पर गुजरात के निवासी ने हल्द्वानी थाने में बैग गुम होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस द्वारा तुरन्त कार्रवाई करते हुए पर्यटक के खोये हुए बैग को ढूंढ निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात निवासी गौरंग कुमार निवासी-विष्णु नगर सोसायटी माहेसना उत्तराखंड में पर्यटन हेतु आए हुए थे। इस दौरान नैनीताल जाते समय उनका बैग खो गया। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी अरुण कुमार सैनी द्वारा तत्काल पर्यटक के खोये बैग को तलाश हेतु पुलिस टीम को भेजा गया पुलिस जांच में ज्ञात हुआ कि गौरंग कुमार का खोया बैग अनुज भट्ट निवासी छोटी मुखानी हल्द्वानी के साथ बदली हो गया है जो उनके साथ हरिद्वार से हल्द्वानी तक वाहन में सफर कर रहे थे, चूंकि दोनो के बैग का रंग, रूप और आकार में एक समान थे। अनुज भट्ट के बैग में मात्र मेडिकल पर्ची के आधार पर पुलिस द्वारा उनको तलाश किया गया और पर्यटक के बैग को सकुशल बरामद किया गया जिसमें गुजरात के पर्यटक के लगभग रू 100000 की धनराशि रखी हुई थी जिसे गौरंग कुमार को सकुशल सुपुर्द किया गया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440