समाचार सच, हल्द्वानी। टैंट महानगर एसोसिएशन की मंगलवार को यहां हर्ष टैंट हाउस में आयोजित बैठक में बैंकट हाल द्वारा समय पर टैंट का किराया ना दिये जाने पर टैंट व्यवसाईयों ने रोष जताया और निर्णय लिया गया कि बैंकट में टैंट कार्य का बहिष्कार किया जायेगा। इस दौरान बैंठक में संगठन के चुनाव तथा बढ़ती महंगाई के चलते टैंट किराया बढ़ाये जाने पर प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में संगठन के अध्यक्ष हर्ष वर्द्धन पांडे ने 5 वर्ष तक वर्तमान कार्यकारिणी के सहयोग के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान संगठन के चेयरमैन प्रकाश चंद्र भट्ट के द्वारा कार्यकारिणी को भंग कर निवर्तमान कार्यकारिणी को अगले चुनाव तक कार्य करने का अनुमोदन किया। श्री भट्ट ने कहा कि सदस्यता अभियान और उसके बाद चुनाव की घोषणा की जायेगी। उन्होंने सभी टैंट से संबंधित व्यवसाईयों से संगठन की सदस्यता लेने का आग्रह किया। बैठक के अंत में संगठन के कोषाध्यक्ष हरजीत सिंह सच्चर के द्वारा वर्तमान कार्यकारिणी का आय -व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
बैठक में संगठन के निवर्तमान महामंत्री लक्ष्मण सिंह बिस्ट, विमल तौलिया, नवीन पांडे सन्नू, भोला दत्त भगत, हेम भगत, मनोज कपिल, भगवती प्रसाद जोशी, चंदन साह, चंदन मेहता, नंद किशोर कर्नाटक, प्रताप सिंह गोड़, गिरीश हेड़िया, राजू चौहान, सहित संगठन के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440