हल्द्वानी में लगी हुई थी जुए की चौपाल, पहुंची पुलिस, 6 जुआरी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां एक होटल के कमरे में जमी जुए की चौपाल के बीच एकाएक पुलिस पहुंच गई। इससे जुआरियों में हड़कंप मच गया और वह भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने इस बीच 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।

मुखानी थाना पुलिस ने एक होटल में जुआ खेले जाने की सूचना पर छापा मार दिया। पुलिस को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई। इस बीच छह जुआरियों को दबोच लिया गया। साथ ही मौके से एक लाख दस हजार की नगदी और ताश की गड्डी बरामद की गई।

यह भी पढ़ें -   बार-बार पेशाब आने की समस्या से राहत दिला सकते हैं ये घरेलू उपाय

पूछताछ में जुआरियों ने अपने नाम हिमांशु नैनवाल निवासी हिम्मतपुर मल्ला, दरवान सिंह निवासी नूतन कॉलोनी, हिम्मतपुर तल्ला, संजय सिंह निवासी कालिका कॉलोनी मुखानी, सुरेंद्र सिंह निवासी आदर्श नगर कॉलोनी भगवानपुर तल्ला, नीरज कुमार निवासी भगवानपुर विचला और नरेंद्र मोहन निवासी भगवानपुर बताए हैं। पुलिस ने सभी को जुआ अधिनियम में निरूद्ध किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440