गांधी जी और शास्त्री की जयंती मनायी सादगी के साथ

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। युग पुरूष एवं राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जनपद भर में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार सादगी से मनायी गयी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कलैक्ट्रेट में तथा अपर आयुक्त संजय खेतवाल ने कमिश्नरी कार्यालय में गॉधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनवारण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये। शासकीय भवनो पर राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया गया तथा आयोजित कार्यक्रमों में राम धुन के गायन के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों पर चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी सविन बंसल समेत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, केएस टोलिया, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, मुख्य कोषाधिकारी अनिता आर्या द्वारा तल्लीताल डॉठ स्थित गॉधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये, साथ ही बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, गोविन्द बल्लभ पन्त, शहीद मेजर राजेश अधिकारी की मूर्ति पर भी माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कलैक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम बंसल ने कहा कि आज के भौतिकवादी युग में गॉधी जी के सत्य, अहिंसा व प्रेम के सिद्धान्त सर्व मान्य हैं। गॉंधी जी ने विश्व बन्धुत्व का भी रास्ता लोगो को दिखाया था। आज के दौर में जरूरत है कि हम सब आपसी प्रेम व सद्भाव के साथ रहते हुए देश के विकास एवं नव निर्माण के लिए तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि सादगी के प्रति तथा जय जवान जय किसान का संदेश देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों एवं सिद्धान्तों को भी अपनी कार्य प्रणाली में उतारना चाहिए। हमारा जीवन सादगी भरा हो और हम समर्पण भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमे अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से देश व समाज हित में करना चाहिए, यहीं महापुरूषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

यह भी पढ़ें -   १९ अक्टूबर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

नैनीताल। यहां जिला सूचना कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा तथा पत्रकार बन्धुओ द्वारा महात्मा गॉंधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। अपने सम्बोधन में श्री मिश्रा ने कहा कि र्ब्रिटिश हुकूमत से देश को आजाद कराने में महात्मा गॉंधी का नैतृत्व एवं योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा। उनके सत्य अहिंसा व प्रेक के आदर्श आज के दौर में भी सर्व मान्य है।
इस अवसर पर पत्रकार चन्द्रेक बिष्ट, कमल जगाती, नवीन जोशी, अजमल, दामोदर लोहनी के अलावा सूचना विभाग के प्रकाश पाण्डे, मोहन चन्द्र फुलारा, दिवानगिरी, दिवान सिंह बिष्ट, उमेद सिंह जीना आदि मौजूद थे।

हल्द्वानी। यहां मीडिया सेन्टर मे आयोजित कार्यक्रम मे अति जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिह बिष्ट द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम से पूर्व मीडिया सेन्टर मे ध्वजारोहण भी किया गया।
इस अवसर पर श्री बिष्ट ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और प्रेम के आदर्श आज के भौतिकवादी युग में सर्वमान्य है। राष्ट्रपिता बापू ने देश को ब्रिटिश हुकूमत की गुलामी से आजादी दिलाई और सत्याग्रह व अहिंसा के अस्त्र से देश को आजाद कराया। श्री बिष्ट ने कहा कि जय जवान जय किसान का उद्घोष करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जीवन सादगी और त्याग से परिपूर्ण था। शास्त्री जी के आदर्श आज भी देश के विकास में महत्वपूर्ण है। आज का विकसित भारत लालबहादुर के सपनों का भारत है।
इस अवसर पर एमसी जोशी, आन सिह, भुवन चन्द्र आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -   कांग्रेस की 21 अक्टूबर को जन आक्रोश रैली, कुमाऊं कमिश्नरी का घेराव, कई बड़े नेता होंगे शामिल

वहीं देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल व राज्य आंदोलनकारियों ने संयुक्त रूप से जयंती पर बापू व शास्त्री जी को याद किया। प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर ने जिला सहकारी बैंक के बाहर राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधान मंत्री की प्रतिमा में माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में राजकुमार केसरवानी, जगमोहन चिलवाल, घनश्याम वर्मा, राज्य आंदोलनकारी डॉक्टर केदार पलड़िया, खड़क सिंह बगड्वाल, उमेश बेलवाल, भुवन तिवारी, जाकिर हुसैन, योगेश कांडपाल, रवि गुप्ता, विपिन भट्ट, अजय कृष्णा गोयल शामिल रहे। बाद में गुरुनानक मार्केट में दो मिनट का मौन रखकर रामपुर तिराहे के शहीद राज्य आंदोलनकारियों को याद किया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440